SSC CGL 2023 Apply Online: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम यानी SSC CGL 2023 का नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो SSC CGL के अंतर्गत निकले बंपर पद के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एसएससी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. आवेदन करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. यहां से इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है.
SSC CGL 2023:महत्वपूर्ण तिथि
SSC CGL 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मई 2023 है. आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 मई को खुलेगी और ये सुविधा दो दिन यानी 7 और 8 मई के लिए मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 7500 वैकेंसी भरी जाएंगी. हालांकि ये संख्या सांकेतिक है जिसमें बदलाव संभव है.
SSC CGL 2023:परीक्षा तिथि
SSC CGL 2023 एग्जाम टियर वन सीबीटी परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. ये जानकारी एग्जाम कैलेंडर में दी है, जिसमें ये भी कहा गया है कि तारीखों में चेंज हो सकता है. टियर 2 परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हैं पर ये एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा.
पात्रता
इन वैकेंसी के लिए पात्रता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट के हिसाब से क्वालिफिकेशन नोटिस में दी हुई है. एज लिमिट की बात करें तो ये भी पद के हिसाब से है. पर इसकी रेंज 18-27, 18-30, 18-32 और 20-30 के ईद-गिर्द है.
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Jharkhand PSC Recruitment 2023: झारखंड में निकली 836 पदों पर भर्ती