Rojgar Mela Bilaspur 2023: विशेष रोजगार मेला 17 मार्च को, 285 पदों पर की जाएगी भर्ती बिलासपुर 13 मार्च 2023 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।
जिसमें 18 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी आदि जैसे 285 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए है।
Letest Post
BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कई पदों पर निकली सीधी भर्ती।
- Sarkari Naukri:यहां देखें सरकारी नौकरी की भरमार, जरुरी जानकारी नोट कर लें।
- Online Stock Photography:फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू लाखों में कमाई कर सकतें हैं, जाने कैसे?
- Assembly General Election-2023 ईव्हीएम-व्हीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चैकिंग हेतु दिशा-निर्देश जारी एफएलसी कार्य के संपादन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी किए गए हैं नियुक्त।
- Korba News:जिले के विभिन्न विकासखण्डों के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भर्ती हेतु स्वीकृत पदों पर संविदा या प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी नियुक्ति
- CG News:डिप्लोमा/बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन हेतु आवेदन आमंत्रित।