इस पर पाली पुलिस के द्वारा आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंचों को महिला के फोटो भेजकर पता करने के लिए बोला गया तथा रात्रि होने के कारण पुलिस / डॉयल 112 के द्वारा महिल को खाना पीना खिलाकर सोने के लिये चादर, व्यवस्था कर यात्री प्रतिक्षालय में सुलाया गया। दिनांक 25.04.2023 को सुबह उक्त महिला के बेटी दमाद का पता चलने पर C-4 रायपुर को सूचना देकर इंवेट जनरेट कर उसके बेटी जसिन्ता लकड़ा, दमाद शिव कुमार लकड़ा, निवासी हरदीकछार, थाना पाली के रहने वाले का पता चलने पर उसके घर जाकर उक्त महिला की पहेचान कराकर सकुशल उसके बेटी-दमाद को सुपूर्द किया गया।
उक्त महिला का नाम सेलिया बाई एक्का पति उग्रसेन एक्का, उम्र लगभग 75 वर्ष, निवासी ग्राम रेड़े (टुकूटोला), थाना बागबहर, जिला जशपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाली जो दिनांक 22.04.2023 दिन शनिवार से अपने घर से बिना बताये निकली थी।
पाली पुलिस की इस नेक कार्य के लिये उसके परिवार एवं गांव के ग्रामीणों के द्वारा मुक्तकंठ से पुलिस एवं डॉयल 112 की प्रशंसा किये।
- यह भी पढ़ें:-Pali Breaking News:चोरी के मोटरसायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार
- यह भी पढ़ें:-AICTE Recruitment 2023 Examination Online Apply For 46 Post.
- यह भी पढ़ें:-Recruitment Examaination 2023 Online Apply For 709 Post.
- यह भी पढ़ें:-Gariaband Recruitment 2023 Apply For 08 Post
Online Shopping