NEWS UPDATE

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

HomeChhattisgarh NewsKorba NewsPali Korba News:बक्साही डुगूपारा की काजल श्याम बनेगी डीएसपी, जेवरा सभापति जामबाई...

Pali Korba News:बक्साही डुगूपारा की काजल श्याम बनेगी डीएसपी, जेवरा सभापति जामबाई ने दी बधाई

Pali Korba News:सीजी पीएससी 2021 के परिणाम 11 मई 2023 को देर रात घोषित हुआ, जिसमें पाली ब्लॉक के आदिवासी बेटियों ने सफलता हासिल की है। ग्राम बक्साही डुगूपारा की काजल श्याम पिता चंदन श्याम डीएसपी, और अलगीडांड की अंकिता मरकाम पिता धीरपाल मरकाम को आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग में संयुक्त संचालक पद मिला है।

Pali Korba News:बक्साही डुगूपारा की काजल श्याम बनेगी डीएसपी, जेवरा सभापति जामबाई ने दी बधाई

क्षेत्र की बेटियों के सफलता से अखिल गोंड समाज महासभा जेवरा सभापति तिरुमाय जामबाई श्याम जी उनके घर पहुंचकर बधाई दी और पीले गमछे से सम्मानित किया। साथ ही राजेश राज मंडल प्रवक्ता, सुभाष कोर्चो मंडल सहसचिव, रामनारायण श्याम प्रमंडल अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी अमर टेकाम व समस्त परिवार उपस्थित रहे, सभापति महोदया ने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने और महासभा जेवरा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को प्रोत्साहन किया जायेगा।

Pali Korba News:बक्साही डुगूपारा की काजल श्याम बनेगी डीएसपी, जेवरा सभापति जामबाई ने दी बधाई
गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने भी बधाई संदेश प्रेषित किया।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरु. तुलेश्वर सिंह मरकाम जी ने भी क्षेत्र की सफलता प्राप्त करने वाले बेटियां काजल, अंकिता को बधाई संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें:-CG PSC Vacancy 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 12 वीं पास के लिए निकाली बंफर भर्ती।