Pali Korba News:इन दिनों भानुप्रतापर में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी उपचुनाव प्रचार में जुटी हुई है, यहाँ युवा लगातार उप चुनाव को जीतने के लिए पुरी ताकत झोंक दिया है, तो वहीं तानाखार में भी चुनाव से पहले ही गोगप के कार्यकर्ता लगातार संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए गांव गांव में बैठक शुरू कर दिया है!
कल रात को ग्राम रजकम्मा के धवईहापारा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता की बैठक हुआ इस बैठक में संगठन मजबूती व विस्तार के संबंध में चर्चा किया गया इस बैठक की अध्यक्षता चैन सिंह पोर्ते जी द्वारा किया गया। इस बैठक में शामिल गांव से एवं गोगपा के कार्यकर्ता रामभजन जगत (जिला महामंत्री गोंगपा युवा मोर्चा कोरबा), रामाधार सांडिल्य (सर्कल सरपंच रजकम्मा), महेश मरावी (सलाहकार गोंगपा कटघोरा), अनूप मरावी (अध्यक्ष गोंगपा कटघोरा), जयप्रकाश मरावी(अध्यक्ष गोंगपा युमो पाली) दिलराज उर्रे (सहसचिव बड़ेबांका प्रमंडल), धरम सिंह आयाम, देवराज उर्र, शिवचरन सरोटिया, परमेश्वर सिंह मरपच्ची, छत्रपाल पाटिल (उपाध्यक्ष सतनामी समाज) व चंद्रपाल सिंह आर्मो आदी लोग उपस्थित रहे!