NEWS UPDATE

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

HomeChhattisgarh NewsPali NewsPali Accident News:ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत, बाइक चालक की इलाज...

Pali Accident News:ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत, बाइक चालक की इलाज के दौरान हुई मौत।

Pali Accident News: घटना पाली दिनाँक 01 जनवरी 2023 की है। ग्राम लब्दापारा थाना पाली जिला कोरबा के रहने वाले रंजीत कुमार पटेल, रवि पटेल और जय सिंह बाइक से पाली आये थे तीनो पाली शिवमंदिर चौक के पास पहुचें ही थें की बिलासपुर की ओर से आती हुई CG15 AC5409 ट्रक ने एक्सीडेंट कर दिया। जिसमे बाइक चला रहे रंजीत कुमार पटेल के हाथ, पैर, और सिर में गंभीर चोंटें आई, जिसे तुरंत पाली स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।दो अन्य को भी हाथ पैर में चोंट आया।

इस घटना के सुचना उनके परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दिया गया। उसका बड़ा भाई टिकैत राम पाली आया और पाली थान जाकर घटना के बारे में जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया। जहाँ पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रक CG15 AC5409 के चालक पर धरा 279,337 304ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया ओर जाँच शुरू कर दी।