
MP Mandla News:मध्य प्रदेश,दिनांक 30 दिसम्बर 2022 अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भुमका सेवा संस्था जिला इकाई गढ़ा मंडला के तत्वावधान जिला स्तरीय बैठक रखा गया। इस बैठक में 9 ब्लॉको के भुमका गुरु, जिला पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी में शामिल रहे। उपस्थित लोगों के द्वारा पुनेम दर्शन को लेकर गहन चिंतन मनन किया गया एवं सभी भुमका गुरुओं को आगामी बैठक में विशेष रूप उपस्थित होने का निर्णय लिया गया।