Korba News:सर्व आदिवासी का अपमानित करने वाले बीजेपी प्रवक्ता गौरी संकर श्रीवास के खिलाफ कारवाही के लिए ज्ञापन।

Korba News:सर्व आदिवासी का अपमानित करने वाले बीजेपी प्रवक्ता गौरी संकर श्रीवास के खिलाफ कारवाही के लिए ज्ञापन।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Korba News:सर्व आदिवासी का अपमानित करने वाले बीजेपी प्रवक्ता गौरी संकर श्रीवास के खिलाफ कारवाही के लिए ज्ञापन।

Korba News:सर्व आदिवासी का अपमानित करने वाले बीजेपी प्रवक्ता गौरी संकर श्रीवास के खिलाफ कारवाही के लिए एस. पी. कार्यालय कोरबा और कटघोरा थाना को ज्ञापन दिया गया।दिनांक 26/03/2023 को न्यूज़ स्टेट मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट मे बीजेपी प्रवक्ता गौरी संकर श्रीवास ने सर्व आदिवासी को मिनिसरी ईसाई का दलाल कहा है जिसका आदिवासी समाज कड़ी निंदा करता है और उसके इस बयान का विरोध करते हुए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए मांग की गई हैं।

Korba News:सर्व आदिवासी का अपमानित करने वाले बीजेपी प्रवक्ता गौरी संकर श्रीवास के खिलाफ कारवाही के लिए ज्ञापन।

सर्व आदिवासी समाज और सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष श्री मान केसी कुमार कँवर जी और उपाध्यक्ष श्रीमान रुपेश कँवर जी के अग़वाई मे आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकताओ के साथ एस. पी. कार्यालय कोरबा और कटघोरा थाना मे ज्ञापन दिया गया है.साथ ही जिलाध्यक्ष केसी कँवर जी का कहना है की अगर शासन प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो जगह जगह आंदोलन. और पुतला दहन किया जायगा..और किसी प्रकार की छती पूर्ति होती है तो उसका जिम्मेदार स्वयं शासन और पुलिस प्रशासन होगा।

यह भो पढ़ें:-​​Oil India Recruitment 2023: ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली 187 पदों…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Contact Form

Shopping

Scroll to Top