Kodar Pali Breaking News:ग्राम कोड़ार, ब्लॉक – पाली कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं। यह गॉव कोरबा जिला का आखरी बार्डर हैं। जहाँ आज दोपहर 2 से 3 बजे के करीब तेज अंधी तूफान ने खूब मचाया तांडव।कई घरों की छप्पर में खूब तोड़ फोड़ किया और छप्पर भी ले उड़ा वहीँ गावं में जगह जगह पेड़ गिरे पड़े हुए हैं रास्ते जाम जीवन हुवा अस्त व्यस्त। वहीँ इस अंधी तूफान ने मदन सिंह कँवर का घर और दुकान के छप्पर में खूब तोड़ फोड़ के साथ छप्पर ले उड़ा। इस तबाही ने मदन के घर का बहुत नुकशान किया हैं। जिससे उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
घर के छप्पर को तूफान ने ले उड़ा
घर के छत में पूरी तरह से टूट गया हैं।
दुकान के सामने सीट का छप्पर भी उड़ गया और पूरी तरह से छाती ग्रस्त हो गया।
Kodar Pali Breaking News:अंधी तूफान ने मचाया तांडव,कई घर के उड़े छप्पर, मची तबाही।
यह भी पढ़ें:-NHM Jashpur Recruitment 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जशपुर में 45 पदों पर निकली भर्ती।