NEWS UPDATE

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

HomeChhattisgarh NewsPali NewsKodar News Today:ग्राम कोड़ार में बड़ादेव स्थापना दिवस और अमर शहीद वीरनारायण...

Kodar News Today:ग्राम कोड़ार में बड़ादेव स्थापना दिवस और अमर शहीद वीरनारायण स्मृति दिवस मनाया गया।

kodar news today
Kodar News Today ग्राम कोड़ार में बड़ादेव स्थापना दिवस और अमर शहीद वीरनारायण शहादत दिवस मनाया गया।

Kodar News Today: दिनांक 10 दिसम्बर को ग्राम कोड़ार में बड़ादेव स्थापना दिवस और अमर शहीद वीरनारायण शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के समस्त मातृशक्ति एवं पितृशक्ति और युवाशक्ति की उपस्थिति रही। 10 दिसम्बर 2017 को ग्राम कोड़ार में समस्त गोंडवाना समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्र संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण जी के शहादत दिवस पर परमशक्ति बड़ादेव की स्थापना की गई थी। इस शुभ अवसर को याद करते हुए समस्त ग्रामवासी 10 दिसम्बर को बड़ादेव की स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं।इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासी मिलकर बड़ादेव स्थापना दिवस और अमर शहीद वीरनारायण शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्य क्रम में मुख्या अतिथि श्री शंकर सिंह मरावी, विशिष्ट अतिथि श्री मोहन सिंह सरूता, श्री गोपाल सिंह मरकाम और बृजलाल सिंह मरकाम जी उपस्थित रहे।

Kodar News Today
Kodar News Today बड़ादेव पूजन कार्य करते हुए समाज प्रमुख

कार्यक्रम का शुभारभ

बड़ादेव स्थापना दिवस और अमर शहीद वीरनारायण शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुवात सबसे पहले बड़ादेव की सेवा अर्जी किया गया तद्पश्चात शहीद वीरनारायण जी के छाया चित्र पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण  किया गया और साथ ही सभी अतिथियों के द्वारा अपना अपना विचार व्यक्त किये। सभी वक्ताओं ने शहीद वीरनारायण जी की महान उपलब्धि को याद करते हुए गोंडी धर्म संस्कृति को जीवित रखने, पालन करने का आह्वान किया गया।

Kodar News Today
Kodar News Today उपस्थित अतिथि गण

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं समाज प्रमुख

मुख्या अतिथि श्री शंकर सिंह मरावी, विशिष्ट अतिथि श्री मोहन सिंह सरूता, श्री गोपाल सिंह मरकाम और बृजलाल सिंह मरकाम श्री कमल सिंह राज (सरपंच ग्राम पंचायत कोड़ार), कृष्ण कुमार मरावी, बृजभवन मरकाम, गोरेलाल मरकाम, हेमंत कुमार यादव ।

चमार सिंह, नन्द मरकाम, अगहन सिंह मरकाम, सुख सिंह मरकाम, नरेश सिंह कुमार सरूता, राजेंद्र मरकाम, अशोक कुमार उइके,

यह भी पढ़ें:-KVS Recruitment 2022 Apply Online:केंद्रीय विद्यालय संगठन 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स।