Join Indian Army 2023: सेना भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 20 मार्च तक उत्तर बस्तर कांकेर 13 मार्च 2023 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल उदया कुमार टी. (सेवानिवृत्त) ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती हेतु पंजीयन 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च निर्धारित की गई है, जिले के इच्छुक अभ्यर्थी सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही भर्ती रैली में शामिल किया जायेगा।इच्छुक उम्मीदवार विभागीय वेबसाईट https://www.joinindianarmy.nic.in में ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रश्नों के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट ू wm.joindianarmy@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं या ऑनलाइन सीईई प्रश्नों के लिए jiahelpdesk2023@gmail.com पर और मोबाइल नंबर +91-79961-57222 पर भी संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर +91-0771-2965213 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Letest Post
- Sarkari Naukri:यहां देखें सरकारी नौकरी की भरमार, जरुरी जानकारी नोट कर लें।
- Online Stock Photography:फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू लाखों में कमाई कर सकतें हैं, जाने कैसे?
- Assembly General Election-2023 ईव्हीएम-व्हीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चैकिंग हेतु दिशा-निर्देश जारी एफएलसी कार्य के संपादन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी किए गए हैं नियुक्त।
- Korba News:जिले के विभिन्न विकासखण्डों के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भर्ती हेतु स्वीकृत पदों पर संविदा या प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी नियुक्ति
- CG News:डिप्लोमा/बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन हेतु आवेदन आमंत्रित।