Job Alert :औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैंप।

0
42
Cg Job Alert 2023

Job Alert:जांजगीर-चांपा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन जांजगीर-चांपा 13 मार्च 2023 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को सुजुकी मोटर्स – द प्लेसर (कैम्पस रिकूटमेंट पार्टनर) की ओर से आईटीआई के पास विभिन्न व्यवसायों हेतु कैंपस का आयोजन किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को सुजुकी मोटर्स – द प्लेसर (कैंपस रिक्रूटमेंट पार्टनर) की ओर से 18700 रुपये मासिक की दर से एनसीव्हीटी एवं एससीव्हीटी के विभिन्न व्यवसाय ( फिटर, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल ) के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि 2017 से 2022 के बीच पास हुये हैं एवं जिनकी आयु 18-24 वर्ष हो आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक 16 मार्च 2023 को प्रातः 09 बजे समस्त आवश्यक दस्तावेज ( 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 03 प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।

Top 10 Richest Person In India: जाने भारत के 10 सबसे…

Rojgar Mela Bilaspur 2023 : बिलासपुर रोजगार मेला में 285…

Anganwadi Vacancy 2023:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की हेतु आवेदन 20 मार्च तक.

PSSSB Veterinary Inspector Recruitment 2023: पशुचिकित्सा निरीक्षक के कुल 644 पद पर भर्ती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here