Crime News Pali: घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमनीमुड़ा का जहाँ पर राजपाल चौहान को संजय नाम के व्यक्ति ने आज दिनाँक 30 दिसम्बर को सुबह 8 बजे चाकू मारकर किया बुरी तरह से घायल, घायल को पाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मामला पाली थाना क्षेत्र का हैं। ग्राम जमनीमुड़ा निवासी राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान आयु -19 वर्ष थाना- पाली दिनांक 30.12.2022 के सुबह करीब 08 बजे आरोपी संजय पिता ईतवार सिंह चौहान ग्राम जमनीमुड़ा ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल राजपाल चौहान को 112 के माध्यम से सीएचसी पाली में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उपनिरी0 महेन्द्र पाण्डेय, थाना पाली के द्वारा घायल राजपाल चौहान से पूछताछ कर आरोपी- संजय चौहान पिता ईतवार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया।
घायल राजपाल चौहान ने पुलिस रिपोर्ट में बताया की मैं ग्राम जमनीमुड़ा का निवासी हूं, बिजली ऑफिस बिलासपुर में खम्भा का काम करता हूं। मेरे गांव जमनीमुड़ा निवासी संजय पिता ईतवार सिंह चौहान का मेरी भाभी रानू चौहान के साथ संबंध था, इस बात को मैं संजय से बोला कि तुम मेरे भाभी से ज्यादा मिला जुला मत करो, तो वह कल दिनांक 29 दिसम्बर को रात करीब 09 बजे मेरे से झगड़ा किया था और मेरे घर के दरवाजा को भी पीटा था,आज दिनांक 30.12.2022 को सुबह 08-00 बजे प्राईमरी स्कूल के पास खड़ा था, तभी संजय बस्ती तरफ से आकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा, मैं उसे मना किया तो चाकू से मेरे उपर वार कर दिया, जो कमर में बांए तरफ, बांए कान में चोंट लग कर खून निकलने लगा। घटना को हेमंत चौहान, राधा चौहान, अनिता चौहान, पम्मी चौहान लोग देखे है।