[ad_1]

आगजनी से टावर को पहुंची क्षति
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने कोदापाखा के जिओ नेटवर्क को फूंक दिया। वहीं दूसरी ओर कोदापाखा से महज छह किलोमीटर की दूरी पर लगे मन्हाकाल गांव के जिओ टावर को भी आग लगाकर नुकसान पहुंचाया है। एक ही रात में दो जगहों पर हुई नक्सली वारदात के चलते इलाके के लोग खौफजदा हैं।
विस्तार
कांकेर जिले में गुरुवार रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। दो टीमें बीएसएफ और एक टीम आईटीबीपी के रहते हुए नक्सलियों ने दुर्गूकोंदल इलाके में नक्सलियों ने गांव के अंदर घुसकर माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाए और कई मोबाइल टावरों में आग लगा दी। इससे इलाके के लोगों में गुस्सा और दहशत है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने कोदापाखा के जिओ नेटवर्क को फूंक दिया। वहीं दूसरी ओर कोदापाखा से महज छह किलोमीटर की दूरी पर लगे मन्हाकाल गांव के जिओ टावर को भी आग लगाकर नुकसान पहुंचाया है। एक ही रात में दो जगहों पर हुई नक्सली वारदात के चलते इलाके के लोग खौफजदा हैं।
[ad_2]
Source link