[ad_1]
CG Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोंदवारा शीतला तालाब में कार के अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। शनिवार-रविवार आधी रात करीब 3 बजे की घटना बतायी जा रही है। खबरों के अनुसार तालाब किनारे रुक शराब पीने के बाद कार युवक ने गाड़ी शुरू कर दी। इससे कार अनियंत्रित तालाब मर घुस जाती हैं। इस घटना में कार सवार गोंदवारा निवासी भूषण ध्रुव और प्रवीण सिंह की मौत हो गई। घटना खमतराई थाना इलाके की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर सीट पर युवक बैठा था। उसे गाड़ी नहीं आती। ड्राइवर बाहर फोन में बात कर रहा था, अचानक से उसने गाड़ी चालू कर दी और गाड़ी सीधे तालाब में जा घुसी इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।
दो व्यक्ति कार में हैं जो तालाब में डूब गए हैं। प्रत्यक्ष स्थान थाना की पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद क्रेन वाले को फोन किया गया। तालाब से कार को बाहर निकाला गया जिसमें सवार दो अन्य लोगों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव को मेकाहारा मरचुरी भेजा गया है, जबबकि कार को थाना लाया गया है।
यह भी पढ़ें:-Chhattisgarhi Olympics: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आज से 11 बजे हाेगा…
[ad_2]