CG Pali News:विश्व रत्न,बोधिसत्व,ज्ञान के शक्ति पुंज, महामानव, दलितों के मसीहा, नारी सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 132वा जयंती पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक इकाई पाली ने पार्टी कार्यालय सामने आंबेडकर जी के प्रतिमा पर हल्दी चांवल व माल्यार्पण करके जयंती मनाई गई।
इस जयंती के अवसर पर GGP के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पाली में एडमिट मरीजों को फल ब्रेड जूस आदि बांटकर मानवता का सन्देश दिया गई।
- यह भी पढ़ें:-CG Dantewada News:भारतीय सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 17 से 26 अप्रैल तक
- यह भी पढ़ें:-CG Bastar News Today:मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में ’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ का किया शुभारंभ
- यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh Raipur News:स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज का आयोजन अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से।
- यह भी पढ़ें:-Walk In Interview Job:जगदलपुर में फिजियोथेरेपिस्ट के रिक्त 02 पदों पर भर्ती,वॉक इन इंटरव्यू 24 अप्रैल को
- यह भी पढ़ें:-Placement Camp Surajpur:प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन 17 अप्रैल को।
- यह भी पढ़ें:-Raipur News फूलों की खेती कर गिरीश देवांगन को हो रही…