CG News:तेंदुआ 8 साल के बच्चे को घर के दरवाजे से उठा ले गया,ग्रामवासी ग्रामीण दहशत में। मामला हैं कुँवारपुर का जहाँ जंगल से सटे होने के कारण ए दिन तेंदुए का हमला। वन परिक्षेत्र अधिकारी राम सागर गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में घायलों के परिजन को सहायता राशि प्रदान कियाहै।