CG Korba News:(जिला ब्यूरो) कोरबा 13 अप्रैल 2023/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के द्वारा नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 हेतु मतदान प्रक्रिया से सरलता से संपन्न कराने के लिए व्यपाक प्रचार प्रसार योजना बनाई गई है। जागव बोटर(जाबो) कार्यक्रम के तहत जिले के नगर पंचायत छुरी कला से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 राजमाता यज्ञसेनी देवी तथा जनपद पंचायत कोरबा, करतला, कटघोरा, पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में रिक्त पदों के उप निर्वाचन 2023 हेतु मतदाताओं को मतदान का महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही नगर व जनपद पंचायत के अधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत नोडल अधिकारी निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुरीकला श्री वी.जे. करुणाकर देव, उप अभियंता नगर पंचायत छुरीकला रंजना कौशिक एवं प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरी श्री ए.कुजूर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कोरबा हेतु सीईओ जनपद पंचायत कोरबा श्री वी के चौधरी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री कमलेश तंवर, जनपद पंचायत करतला के लिए सीईओ करतला श्री एम.एस. नागेश, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी करतला सुश्री शीतल अग्रवाल, जनपद पंचायत कटघोरा हेतु सीईओ कटघोरा श्री संतोष वीके, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा श्री अभिमन्यु टेकाम, जनपद पंचायत पाली हेतु सीईओ पाली श्री विरेन्द्र राठौर, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली श्री मनीराम मरकाम, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा हेतु सीईओ पोड़ी उपरोड़ा श्री राधेश्याम मिर्झा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा सुश्री प्रीति खैरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं का जागरूक करने के लिए संबंधित हायर सेकेंडरी मिडिल स्कूल में मतदान के महत्व को समझाने हेतु रंगोली, नारा लेखन, वाद-विवाद, निबंध, प्रमुख चौराहे , बस स्टैंड पर पोस्टर, होर्डिंग, नाटक, मानव श्रृंखला का निर्माण, सेल्फी जोन का निर्माण, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्लोगन जैसे अन्य आवश्यक कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान के महत्व की बारे में जानकारी दी जाएगी।
- यह भी पढ़ें:-CG Dantewada News:भारतीय सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 17 से 26 अप्रैल तक
- यह भी पढ़ें:-CG Bastar News Today:मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में ’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ का किया शुभारंभ
- यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh Raipur News:स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज का आयोजन अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से।
- यह भी पढ़ें:-Placement Camp Raipur Chhattisgarh:रायपुर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 13 अप्रैल को होगी प्लेस्मेंट कैंप।
- यह भी पढ़ें:-Janjgir Champa News:महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से नाबालिग कन्या का विवाह से रोक लगाई गई।
- यह भी पढ़ें:-Walk In Interview Job:जगदलपुर में फिजियोथेरेपिस्ट के रिक्त 02 पदों पर भर्ती,वॉक इन इंटरव्यू 24 अप्रैल को
- यह भी पढ़ें:-Placement Camp Surajpur:प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन 17 अप्रैल को।
- यह भी पढ़ें:-Raipur News फूलों की खेती कर गिरीश देवांगन को हो रही…