CG Job:सरगुजा जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु 07 अक्टूबर 2022 को वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित कर पात्र अभ्यर्थियों का चयन, पदस्थापना जारी किये जाने के उपरान्त शेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भर कर वाक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए जिला पंचायत कार्यालय में 27 जनवरी 2023 को विषय गतिण, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान, प्रयोगशाल सहायक तथा 28 जनवरी 2023 को विषय संस्कृत, वाणिज्य, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान के लिए प्रातः 09ः00 बजे से इच्छुक आवेदक समस्त दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है। अभ्यर्थी जिले की वेबसाईटhttps://surajpur.nic.in/पर विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर सकते है।
Home Job/Education CG Job:सरगुजा जिलें में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वॉक-इन- इन्टरव्यू 27...