CG Job 2023:बेमेतरा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल एवं डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल के एक-एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के दो पद पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र 15 मार्च 2023 शाम 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बेमेतरा में सीधे अथवा डॉक के माध्यम से भी प्रस्तुत कर सकते हैं। संपूर्ण विज्ञापन एवं वेतनमान जिला न्यायालय बेमेतरा के वेबसाईट districts.ecourts.gov.in/bemetara एवं जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा/तहसील अधिवक्ता संघ साजा/जिला कार्यालय बेमेतरा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बेमेतरा के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-IAS Salary In India 2023:भारत में IAS अधिकारियों को कितना वेतन…