Rojgar Mela Bilaspur 2023

CG Anganwadi Vacancy 2023:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती 14 मार्च अंतिम तिथि।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

CG Anganwadi Vacancy 2023:छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 एवं सहायिका के 25 पद पर नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित की गई हैं। जिसके लिए 28 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक शाम 05.30 बजे आवेदन कर सकतें है। CG Anganwadi Vacancy 2023 भर्ती के लिए आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

CG Anganwadi Vacancy 2023:रिक्त पद

आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र का नाम, शिवनन्दनपुर तलवापारा 02, शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, केशवनगर खास 02, केषवनगर महादेवपरा 03, नरेषपुर खास, कार्यकर्ता, राजापुर तालाडांड (मिनी), मिनी कार्यकर्ता।
पचिरा खालपारा, पचिरा गोंडपारा, गिरवरगंज खास, गिरवरगंज महादेवपारा, कुजंनगर झारपारा, हर्राटिकरा जूनाढोढीपरा, शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, पर्री सड़कपारा, नेवरा 01, झांसी खास, उचडीह खास, लोधिमा खास, झांसी हर्रापारा 01, जोबगा पण्डोपारा, पोडी खास, सलका खास, केशवनगर आदर्शनगर, सतपता यादवपारा 01, सतपता यादवपारा 2, सपकरा 01, रतनपुर पिपरपारा, बेलटिकरी खजूरपारा 01, ऊँचडीह बैगापारा, डुमरिया मांझापारा, षिवनंदनपुर भातुपारा 01, आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।

CG Anganwadi Vacancy 2023:योग्यता

आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। ऑगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत प्रमाणित तालिका विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी के काउन्टर सिग्नेचर के साथ सलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:-Cg Job 2023: बलरामपुर में WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत सचिव माईक्रोवाटरशेड के पदों पर भर्ती।

यह भी पढ़ें:-CG Job 2023: रोजगार मेला में 243 पदों पर भर्ती,17 मार्च…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Scroll to Top