NEWS UPDATE

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

HomeUncategorizedAnganwadi Vacancy 2022:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन अब 12 जनवरी...

Anganwadi Vacancy 2022:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन अब 12 जनवरी तक।

Anganwadi Vacancy 2022:अम्बिकापुर 30 दिसम्बर 2022 एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती हेतु पूर्व निर्धारित तिथि में संशोधित कर अब 29 दिसम्बर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।Anganwadi Vacancy 2022

रिक्त पद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद एवं सहायिका के 20 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद केवल महिलाओं के लिए हैं जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली महिला को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदिका को उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है।

शैक्षणिक योग्यता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड (पूर्ववती) एवं सहायिका हेतु 8 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। उक्त रिक्त पद अम्बिकापुर ग्रामीण में सेक्टर भिटिठीकलां के ग्राम पंचायत बरढोढ़ी के बरढोढी केंवटपारा आंगनबाड़ी केन्द्र, सेक्टर मेंन्ड्राकला के ग्राम पंचायत थोर के आंगनबाड़ी झुमरपारा एवं शांतिपारा में कार्यकर्ता एवं सेक्टर भिटठीकलां के ग्राम पंचायत परसोंडीकला के परसोंड़ी हरिजनपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में मिनी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम गोधनपुर, बरढोढी, बकमेर, परसोंडीखुर्द, मेंन्ड्राकलां, उदयपुर ढाब, थोर, झुमरपारा, असोला, परसा, चठिरमा, कुल्हाड़ी, सरगंवा, घंघरी, कंचनपुर में विशुनपुर, जगदीशपुर, जोगीबांध, सुखरी एवं बकिरमा में सहायिका के एक-एक पदों हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है

यह भी पढ़ें:-Crime News Pali: ग्राम जमनीमुड़ा में एक व्यक्ति को चाकू मारकर…

यह भी पढ़ें:-उत्तर बस्तर कांकेर : यांत्रिकी और लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती हेतु आवेदन अब 09 जनवरी तक

यह भी पढ़ें:-Anganwadi Vacancy 2023:आंगनबाड़ी कार्यकता-सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 05 जनवरी तक मंगाए

डेली जॉब न्यूज़ अपडेट के लिए