आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राममाधव रविवार को रायपुर आए. वह राजधानी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य परब-2022 में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर शामिल हुए. राम माधव ने राम वनगमन पथ की तारीफ करते हुए कहा कि राम भारत की आत्मा हैं.
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राममाधव रविवार को रायपुर आए. वह राजधानी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य परब-2022 में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर शामिल हुए. राम माधव ने राम वनगमन पथ की तारीफ करते हुए कहा कि राम भारत की आत्मा हैं.
आपका हार्दिक स्वागत है हमारी हिन्दी समाचार पोर्टल पर हमारा लक्ष्य है आपको देश और दुनिया की विभिन्न गतिविधियों, राजनीति, मनोरंजन, व्यापार, खेल, विज्ञान, स्वास्थ्य, साहित्य, और कई और विषयों पर विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से अवगत कराना है।
copyright | 2023 |KoyaNews18|All Rights Reserved