अब्दुल असलम
छत्तीसगढ़ः कोरबा में टीका लगने के कुछ घंटे बाद ही डेढ़ माह के मासूम की मौत, परिजन लाश लेकर कलेक्टोरेट दफ्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कोरबा में टीका लगने के कुछ घंटे बाद ही एक डेढ़ माह के मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. परिजन लाश लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट कार्यलय पहुंच गए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर एक्सपायरी डेड का टीका लगाने का आरोप लगाया. इस पर ,अधिकारियों ने जांच के आदेश गिए हैं.
दरअसल, कोरबा शहर से लगे रिसदी में टीका लगाने के कुछ घंटे बाद ही डेढ़ माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई. रिसदी निवासी दिल बोध कंवर और कांति कंवर के डेढ़ माह के बेटा हर्षित को तीसरा टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लाए थे. जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता रात्रे ने उसे टीका लगाया कुछ देर बाद हर्षित कंवर को बुखार आ गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि यह टीका लगने के बाद हल्का बुखार आता ही है,लेकिन बुखार हल्का नहीं था, बल्कि काफी तेज था और सुबह होते-होते हर्षित की मौत हो गई. परिजनों ने हर्षित का शव लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और उसे गेट के पास मासूम के शव रख दिया और बस्ती वालों के साथ मिलकर जांच की मांग की.
आपके शहर से (कोरबा)
ED का बड़ा एक्शन: सौम्या चौरसिया समेत कई आरोपियों की 152 करोड़ की संपत्तियां की अटैच
Assembly By-Election Result: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, ओडिशा में BJD की निर्णायक बढ़त, जानें अपडेट
Viral Video: एक चोर जो अपनी बातों से रातों रात बन गया हीरो, जानें क्या किया उसने
इस बात की सजा भुगत रहा पूरा परिवार, गांववालों ने किया बहिष्कार, हुक्का-पानी भी बंद, जानें पूरा मामला
क्या एक मिस्ड कॉल बन सकती है किसी की मौत की वजह? जानें कहां सामने आया यह केस
छत्तीसगढ़ः DFO बंगले में सांप निकला तो बाइपास रोड पर अजगर आने से लगा जाम
सर्दी आते ही एमपी में बढ़ जाता है नक्सली मूवमेंट, गर्म कपड़ों की आड़ में हथियारों की सप्लाई
छत्तीसगढ़: SNCU में भर्ती थे बच्चे, 3 घंटे तक गुल रही बिजली, 4 बच्चों की मौत, मचा हड़कंप
Sarkari Naukri 2022: इस विषय से हैं ग्रेजुएट तो आपके लिए सरकारी नौकरी का मौका, 1,36,000 तक मिलेगी सैलरी
Bhanupratappur By-Election Result LIVE: कांग्रेस की सावित्री मंडावी ने जीता भानुप्रतापपुर का दंगल
परिजनों ने आरोप लगाया है कि हर्षित को एक्सपयरी डेड का टीका लगा दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों के कलेक्टोरेट कार्यालय में विरोध करने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मुकेश देवांगन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक राज सीएसपी और रामपुर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. परिजनों को समझाइश देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सब को आश्वस्त किया गया कि घटना की जांच कराई जाएगी, दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में साफ हो पाएगा मासूम की मौत की असल वजह क्या थी,अगर लापरवाही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने की है,तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाई के साथ आईपीसी धारा के तहत भी कार्यवाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child death, Korba news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 11:13 IST